• मध्यप्रदेश : अपनी ही सरकार को घेरने वाले भाजपा विधायक मालवीय को पार्टी का नोटिस

    मध्यप्रदेश में पिछले कुछ समय से अपनी ही सरकार को घेरते आ रहे भारतीय जनता पार्टी विधायक और पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे सात दिन में उनके कथित कृत्यों को लेकर जवाब मांगा है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ समय से अपनी ही सरकार को घेरते आ रहे भारतीय जनता पार्टी विधायक और पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे सात दिन में उनके कथित कृत्यों को लेकर जवाब मांगा है।

    शर्मा की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार ये नोटिस पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार जारी किया गया है। नोटिस में डॉ मालवीय को संबोधित करते हुए कहा गया है कि उनके द्वारा सार्वजनिक मंचों पर पिछले कुछ समय से सरकार की आलोचना की जा रही है। इन वक्तव्यों और कृत्यों से न केवल पार्टी की प्रतिष्ठा खराब हो रही है, बल्कि सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

    पत्र में डॉ मालवीय से कहा गया है कि वे नड्डा के निर्देशानुसार सात दिन के अंदर नोटिस का जवाब दें।

    डॉ मालवीय ने पिछले दिनों विधानसभा में भी सरकार को घेर लिया था। उन्होंने उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी निर्माण, किसानों की भूमि के स्थायी अधिग्रहण का मुद्दा उठाते हुए इसे कॉलोनाइजरों व भूमाफियाओं की साजिश बताया था। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हुए कहा था कि उनके सिंहस्थ से जुड़े ये मुद्दे विधानसभा में उठाने पर किसानों ने उनका आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने जिक्र किया था कि किसानों ने उज्जैन में उनका स्वागत किया है।

    डॉ मालवीय रतलाम जिले के आलोट से विधायक हैं। वे इसके पहले भी कई बार विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने के साथ पार्टी के लिए सवालिया निशान छोड़ चुके हैं।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें